लखनऊ। उत्तर प्रदेश मे रविवार को विधानसभा चुनाव में 5वें चरण
के लिए मतदान हो रहा है।
प्रयागराज, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, गोंडा, बहराइच,
श्रावस्ती, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, बाराबंकी जिले में वोटिंग हो रही है।
इस चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।
इन 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार मैदान में हैं।
यह भी पढें:-रहस्य: भारत के ये स्थान हैं सबसे अलग: जानें क्यों
इस चरण में जिन बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है, उनमें यूपी
सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में
मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी,
सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की
किस्मत दांव पर है।
कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के
अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ ही
अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल
की किस्मत का फैसला भी होना है।
कुंडा विधानसभा सहित कई अन्य जगह आज चुनाव
समाजवादी पार्टी ने राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल पर कुंडा विधानसभा के
कई बूथों में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है।
इसे लेकर सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है।
सपा का आरोप है कि प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा-246 के बूथ
संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के
कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं।
चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले।
यह भी पढे:- यूक्रेन पर रूसी हमले तेज आज का दिन अहम, रुसी सेना ने किया बड़ा दावा
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से
विधायक व जनसत्ता दल के
राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने वोट डालने से
पहले कोठी में बने बजरंगबली के मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने कहा कि
इस चुनाव में हर बार से बेहतर प्रदर्शन करेंगे, जीत सुनिश्चित है।
राजा भैया ने कहा कि 8 प्रत्याशी इस चरण में हमारे लड़ रहे हैं,
कुंडा में सिर्फ चुनौती है।
अपने मार्जिन को तोड़ना है और वो तोड़ेंगे।
चुनाव हो जाए उसके बाद गठबंधन की बात करेंगे।
राजा भैया की बेटी बोली
राजा भैया की बेटी विजय राजेश्वरी ने आजतक को बताया कि कुंडा में इस बार भी
पापा जीतने वाले हैं। इस बार 1.5 लाख का मार्जिन पार करेंगे।
दूसरी बेटी राघवी ने कहा कि हम लोगों ने साथ में पूजा की और
मनाया की सब अच्छा हो,
यह भी पढें:-इन आसान घरेलू उपायों से लिवर को रखें सदैव स्वस्थ
हमेशा हम लोगों को ज्यादा समर्थन मिला है।
प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने इस बार हम कुंडा
समेत प्रतापगढ़ की सातों सीटों पर चुनाव जीतने जा रहें हैं।
हम 300 से ज्यादा सीटें जीतकर एक बार फिर से यूपी में सरकार बनाने जा रहें हैं।
कई बार जब प्रशासनिक कार्य में अधिकारी अड़चन आती हैं तों
विधायक जनप्रतिनिधि होने के कारण धरने पर भी बैठना पड़ता है।
इस चुनाव में बीजेपी दमदार प्रदर्शन करेगी।