
श्रीनिवास सिंह मोनू
लखनऊ: भूखे को अगर भोजन मिल जाए तो उसके लिए इससे खुशी की बात दूसरी नहीं होगी। इसी तरह भयंकर ठंड में यदि किसी के पास ओढ़ने व बिछाने के लिए कुछ ना हो और उसे यदि कोई वस्तु मिल जाए तो उसके लिए उससे भी बड़ी बात कोई नहीं होगी, और वह हमेशा देने वाले का शुक्रिया अदा करता रहेगा।
आज भी तमाम व्यक्ति व संस्थाएं ऐसी चल रही है जो कि गरीब असहायों की तरह तरह से सहायता किया करती हैं। इसी प्रकार की एक संस्था का नाम लायंस क्लब है। जिसके द्वारा शनिवार को सरोजिनी नगर विकास खंड के ग्राम सभा सैदपुर पुरही में कंबल वितरण का आयोजन किया गया।
जिसमें मौजूदा ग्राम सभा के अलावा अगल बगल के लगभग आधा दर्जन गांव के २२५ गरीब लोगों को कंबल दिए गए। कंबल मिलने से गरीबों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। कार्यक्रम का आयोजन लायन्स क्लब के डा० एस के श्रीवास्तव व नारायनपुर पशु चिकित्सालय के डाक्टर एन पी गुप्ता ने किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान ओम प्रकाश सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।