
श्रीनिवास सिंह मोनू December 27/2018
लखनऊ
गुरुवार शाम गाय चरा रही महिला की ट्रेन के चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई । मामला बंथरा थाना अंतर्गत ग्राम सहिजनपुर आउटर का है। जहाँ बुधना (52) पत्नी राम दुलारे रावत ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी।
बुधना अपने जानवरों को चराने रेलवे लाइन की तरफ गयी थी।
लखनऊ से कानपुर को जाने वाली मेमो ट्रेन आ रही थी।
उनकी गाय रेलवे लाइन पे थी वह गाय को बचाने के लिए गयी। जब तक बुधाना कुछ समझ पाती ट्रेन आ गयी।
ट्रेन की चपेट में आने से बुधना की मौत हो गयी।
यह हादसा शाम 5 बजे के लगभग हुआ।
जब कुछ लोगो को पता चला तो गाँव के लोग दौड़ कर वहाँ पहुँचे।
बुधाना के पति राम दुलारे रावत किसान है। उनके दो बेटे व दो बेटी है।
जिसमे छोटे बेटे हरिश चन्द्र का विवाह अभी नही हुआ है।
इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहूँची हरौनी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।