
मिथलेश रावत
लखनऊ । बंथरा थाना अंतर्गत हरौनी चौकी में गुरुवार को आगामी त्योहारों करवा चौथ, दीपावली, भैया दूज, को सकुशल पूर्वक संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सर्राफा कारोबारियों व क्षेत्र के अन्य व्यापारियों के साथ चर्चा हुयी।
इस दौरान हरौनी चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने सभी लोगो से मिलकर त्योहारों को कुशल रूप से संपन्न कराने की अपील की साथ ही हर संभव सुरक्षा व्यवस्था देने का वादा किया।
बैठक में सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार रावत, लाल बिहारी, भानू प्रताप सोनी, सोनू सोनी, कमलेश रावत, मुकेश रावत, विनीत पटेल, राम प्रकाश रावत, आदि सहित क्षेत्र के कई संभ्रांत व प्रबुद्ध वर्ग के लोग मौजूद रहे।